मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को तड़के बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को पर्व की बधाई दी औ
उनकी सुखद जीवन की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य की उपासना का पर्व है। इस चराचर जगत में जहां भी जीव-सृष्टि है, जगतपिता सूर्य के कारण ही है।
सूर्य की उपासना के बाद देश के लोग उमंग और उत्साह के साथ अपनी दिनचर्या को बढ़ा सकें, यही उनकी मंगल कामना है। मकर संक्रांति के पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के त्योहारों की लंबी और वैविध्यपूर्ण परंपरा है। इस पर्व का इसमें महत्वपूर्ण स्थान है।
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा के महात्म्य पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां देशभर के लाखों श्रद्धालु तो आते ही हैं, पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन होता है।